February 7, 2025

एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना से प्रवासी बिहारियों को मिल रहा काफी लाभ : अश्विनी चौबे

  • कोरोना की दूसरी लहर में बिहार के 15,729 लोगों ने राज्य के बाहर योजना के तहत राशन लिया

पटना। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री के दायित्व मिलने के बाद पहली बार पटना पहुंचे अश्विनी चौबे मंगलवार को स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकारों से बातचीत में श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। देश के 80 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड-19 के इस संक्रमण काल में मुफ्त में राशन पहुंचाया जा रहा है। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना से प्रवासी बिहारियों को काफी लाभ मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में सर्वाधिक बिहार के 15,729 लोगों ने राज्य के बाहर वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन लिया है। पूरे देश में अकेले कोविड अवधि के दौरान पोर्टेबिलिटी के माध्यम से 60 लाख टन से अधिक खाद्यान्न डिलीवर किए गए हैं। हम कह सकते हैं कि खाद्य सुरक्षा की यह पोर्टेबिलिटी प्रवासी लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बना रही है।
इसके पूर्व श्री चौबे ने बिहार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के साथ मंत्रालय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव विनय कुमार उपस्थित थे। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम व भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके उपरांत स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार से संबंधित पर्यावरण, वन मुद्दे पर राज्य के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह बबलू व विभाग के आला अधिकारियों के साथ श्री चौबे की चर्चा हुई।

वहीं श्री चौबे ने बिहार आगमन के बाद राज्यपाल फागु चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की।

You may have missed