November 7, 2024

बेली रोड हादसे में मृत मासूमों के परिजनों से मिले ड़ा मदन मोहन झा,15 लाख मुआवजा तथा कड़ी कार्रवाई की मांग

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा आज बेली रोड स्थित लोहिया पथ चक्र में हुए हादसे में मारे गए तीन मासूम बच्चों के परिजनों के आंसू पोछने पहुंच गए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तीनों मासूम बच्चों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।उन्होंने कहा की लोहिया पथ चक्र बना रही कंपनी के लापरवाही के वजह से यह हादसा हुआ है।जिससे तीन घरों के चिराग बुझ गए हैं। यह बेहद असहनीय पीड़ा है।उन्होंने इस मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा की मामले की जांच कर अविलंब कंपनी के दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर,रिसर्च विभाग के अध्यक्ष आनंद माधव,पार्टी के नेता नागेंद्र पासवान विकल,अमित कुमार तथा इंटक के युवा अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी उपस्थित थे।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा तीनों मासूम बच्चों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध की गई।इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि या आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी लापरवाही तीन मासूम बच्चे की मौत हो जाती है तथा मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री निवास जो कि घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर है।लेकिन कोई उन्हें देखने तक नहीं जाता।उन्होंने कहा कि लापरवाही का चरम तो यह है कि अब भी पुल का मलबा वहां ऐसे ही रखा हुआ है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने घरों के चिरागों को खो दिया उन्हें कम से कम 15 लाख सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed