September 8, 2024

बेगूसराय में स्वर्ण कारोबारी के बेटे का अपहरण,एक करोड़ की फिरौती मांगी, पुलिस एक्टिव

पटना।नई सरकार के गठन के उपरांत बिहार में आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।प्रदेश के बेगूसराय जिले में एक स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को अपराधियों ने अपहरण कर लिया है।अपराधियों के द्वारा कारोबारी से फिरौती के रूप में एक करोड़ की मांग की जा रही है। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत के बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम बरामदगी के लिए लग गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के गढ़हरा ओपी थाना क्षेत्र के रेलवे हाई स्कूल के मैदान में क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार को अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर किडनैप कर लिया।अपराधियों के द्वारा स्वर्ण व्यवसाई से फोन के माध्यम से एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है।घटना के बाद जिले के व्यवसायियों में प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।घटना के विरोध में बेगूसराय बंद करने की तैयारी चल रही है।विगत दिनों से बेगूसराय में अपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है।चुनाव के दौरान बेगूसराय में अपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई थी।फिलहाल अपहरण के इस वारदात ने सिर्फ जिले की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के व्यवसायियों के नींद उड़ा दी हैं।मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।अपहृत के शीघ्र बरामद कराए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed