बेगूसराय में पुलिस तथा अपराधियों के बीच इनकाउंटर,गोलियों की आवाज से थर्राया इलाका,दो गिरफ्तार

बेगूसराय। प्रदेश के बेगूसराय जिले से पुलिस तथा अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 30 राउंड से अधिक गोलियां चलने की खबर है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस भीषण एनकाउंटर में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों बुद्धन सिंह और बम भोला सिंह को गिरफ़्तार कर लिया।प्राप्त सूचना के अनुसार घटना जिले के मटिहानी थाना इलाके के चौसरिया दियारा गांव की है।इस भीषण मुठभेड़ के बाद भी पुलिस को कुख्यात अपराधी बुद्धन सिंह और बम भोला सिंह को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली।इस दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों के पास से पुलिस ने एक राइफल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया।पुलिस दस्ते को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा में दोनों क्रिमिनल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस टीम ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया।टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की अपराधियों ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की गई।पुलिस ने अपराधियों के ऊपर दबाव बनाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञातव्य हो कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के ऊपर हत्या लूट सरीखे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
