बेगूसराय में दो युवकों की हत्या से सनसनी,निरंतर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहें हैं अपराधी

बेगूसराय।प्रदेश में अपराध का ग्राफ घटने का नाम ही नहीं ले रहा है।विभिन्न जिलों में हो रहे निरंतर आपराधिक वारदातों से आम जनजीवन सहमा महसूस कर रहा है। प्रदेश के बेगूसराय जिले में दो युवकों की हत्या की घटना सनसनी मच गई है। खबरों के मुताबिक दोनों युवक अपराधी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं।जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। मुफस्सिल थाना के मोहन एघु में अपराधियों द्वारा दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आपसी दुश्मनी में गैंगवार के तहत अपराधियों ने बीती रात दो युवकों को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी। दोनों मृतक की लाश गांव के ही एघु गाछी में बरामद की गई।वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतकों में मोहन एघु निवासी योगेंद्र ठाकुर के 25 साल का बेटा विश्वजीत कुमार और इसी गांव का रहने वाला दिलीप ठाकुर बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा भी बरामद किया है।मृतक विश्वजीत कुमार एक हत्या के मामले में अभियुक्त था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

You may have missed