February 23, 2025

बिहार की बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत, गेहूं और दलहन की फसल बर्बाद

पटना। बिहार में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश की वजह से जनजनीवन काफी प्रभावित हुआ है। एक तरफ ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत खस्ताहाल हो गई है। वहीं, आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं और दलहन की फसल बर्बाद हो गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राज्यभर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है। बेगूसराय जिले में बेमौसम बारिश और तेज पछुआ हवा से गेहूं की फसल को व्यापक क्षति हुई। सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल जमीन पर लोट गई। गेहूं की कटनी के समय किसानों के लिए आफत आंधी-पानी आफत बनकर आए। फसल गिर जाने से पैदावार पर प्रतिकूल पड़ेगा, इससे किसान चिंतित हैं। मूसलाधार बारिश से यहां गांवों की सड़कों की सूरत भी बिगड़ गई है। हालांकि, आम एवं लीची के किसानों को बारिश से फायदा पहुंचने का अनुमान है। मगर कुछ जगहों पर तेज हवा की वजह से आम के मंजर पेड़ से झड़ गए हैं। इस बार पिछले साल के मुकाबले आम के मंजर भी 40 फीसदी कम आए हैं। बारिश की वजह से पटना, पूर्वी बिहार, सीमांचल और कोसी इलाके में भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। दलहन, तिलहन और गेहूं की फसलें खेतों में गिर गई हैं। आगे और बारिश हुई तो किसानों का काफी नुकसान हो सकता है। जिन किसानों ने अपनी फसलें काट ली हैं, उनके लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है। वह बारिश थमने के बाद मूंग आदि की फसलें अपने खेतों में लगा सकते हैं।
बिहार में आज भी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार के ज्यादातर जिलों में गुरुवार को भी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पटना के भी एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात का अलर्ट जारी है। बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के 38 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान शिवहर में केवल बूंदाबांदी रही। पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 31.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पटना जिले में 5.3 मिलीमीटर पानी गिरा। मौसम में हुए बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है, इससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में 14.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। गोपालगंज के तापमान में सबसे अधिक गिरावट आई है। इसके अलावा वैशाली में 11.4, पटना में 9.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा गिरा।

You may have missed