शर्मनाक : कटिहार में पेड़ से बांधकर युवक की जमकर की पिटाई, 9 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में परिजनों ने आरोपी का पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में आरोपी मोहम्मद सगीर की मौत हो गयी। वही हसनगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज बाजार के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की मोहम्मद सगीर पर गांव के ही 9 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। पहले से भी मोहम्मद सगीर पर दुष्कर्म का एक मामला कोर्ट में चलने की बात बताई जा रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। एक बार फिर गांव के ही नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप पर पीडिता के परिजनों ने पेड़ से बांधकर आरोपी को जमकर पिटाई कर दिया। वही इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है। फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आगे कारवाई की बात कही जा रही है।