February 7, 2025

वीटीआर के जंगल के गोबर्द्धना वन सीमा में भालू ने युवक पर किया हमला, सिर, छाती व पीठ पर वार कर किया घायल

बगहा(पश्चिम चंपारण)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल के गोबर्द्धना वन सीमा में रविवार की सुबह भालू ने युवक पर हमला बोल दिया। इसमें रामनगर के परसा गांव का दुखानाथ घायल हो गया। उसके सिर, छाती और पीठ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी दौरान गांव के कुछ लोग घटनास्थल पर पंहुच गए, जिससे उसकी जान बच गई।

परिजन युवक को गंभीर हालत में रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि भालू ने युवक के सिर पर हमला किया है, हाथ तोड़ दिया। सिर पर जख्म के गहरे निशान हैं और हाथ के हड्डी को भी भालू ने नुकसान पहुंचाया है।

लगातार रिहाइशी इलाको में जंगली जानवर घुस जा रहे हैं, जिससे जान-माल को क्षति हो रही है। पिछले महीने बाघ के हमले में एक युवक की जान चली गई थी, जिसके बाद यहां पर वन कर्मी लगातार कैंप कर रहे थे।

हालांकि विभाग ने कहा है कि बाघ अपना रास्ता बदलकर जंगल के कुछ अंदर चले गए हैं। बावजूद इसके अभी भी बाघ का खतरा लोगों के बीच बना हुआ है।

You may have missed