दशहरा से पहले जगमग होगा पटना के सभी 75 वार्ड : लगेंगी 7500 नई स्ट्रीट लाइट, निगम ने काम किया शुरू
पटना। पटना नगर निगम त्योहारों को लेकर शहर को जगमगाने के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था में जुट गई है। इस दौरान जिलें के 75 वार्ड में 7500 नए स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है, यानी की हर एक वार्ड में 100 नए स्ट्रीट लाइट लगेगी। वही इसके लिए लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। बता दे की पहले से खराब स्ट्रीट लाइट को भी बदला जा रहा है। कार्यपालक अभियंता विद्युत बबलू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मॉनिटरिंग की जाएगी। बता दे की निगम की और से पर्व-त्योहर के लिए विशेष रूप से 33 टीमें बनाई गई है। प्रमुख सड़कों के साथ ही गलियों व मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट से संबंधित कोई समस्या ना हो, इसके लिए टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी। वही लाइट लगाने व मरम्मत के लिए सभी 75 वार्डों को 19 जोन में बांटा गया है। गाड़ियों में सीढ़ी, लाइट, वायर व टूलकिट सहित सभी सामान उपलब्ध कराए गए हैं। सारे चौक-चौराहों पर पूरी रोशनी रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है।
चार नई स्वीपिंग मशीनें करेगी डीप क्लीनिंग
वही पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 30 जगहों को चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित जगहों पर ज्यादातर हाई मास्ट लाइट लगेगी। वही इसके लिए काम चल रहा है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे किया गया है। जिन जगहों पर लाइट बदला जाना है या फिर नए लगाने हैं, वो जगह भी चिन्हित किए गए हैं। इसमें वार्ड के अनुसार काम किया जा रहा है। रात में क्लीनिंग के लिए भी टीम निकलेगी। अतिरिक्त पाली में भी गाड़ियां निकलेगी। चार नई स्वीपिंग मशीनें भी उपलब्ध कराई गई है। वही इसकी मदद से रात में डीप क्लीनिंग होगा।