अब एक यूपीआई अकाउंट से पांच लोग कर सकेंगे पेमेंट, सरकार ने लांच किया नया फीचर
नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। अधिकतर लोग छोटे से बड़े खर्चों के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना आसान समझते हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए आप घर बैठे यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की मदद से आसानी से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। वहीं ग्राहकों को और अधिक सुविधा देने के लिए सरकार ने यूपीआई ऐप में एक नया फीचर लाया है। जिसके जरिए अब एक ही यूपीआई आईडी का इस्तेमाल आप एक से ज्यादा मोबाइल में कर सकते हैं। यानी इसके तहत एक यूपीआई अकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे।
एक यूपीआई अकाउंट से 5 लोगों कर सकेंगे ट्रांजैक्शन
सरकार ने यूपीआई ऐप में एक नया फीचर ‘यूपीआई सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने यूपीआई ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्तियों को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15 हजार तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। यूपीआई सर्किल के जरिए आप अपने यूपीआई आईडी में अन्य लोगों को भी जोड़ सकेंगे। ऐसे में आप प्राइमरी यूजर होंगे और अन्य व्यक्ति सेकेंडरी यूजर होंगे।
यूपीआई सर्किल क्या है
यूपीआई सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है, जिसमें पेमेंट करने वाला यूजर यूपीआई अकाउंट से किसी व्यक्ति को जरूरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकता है। यूपीआई सर्किल का इस्तेमाल प्राइमरी यूजर जिसके पास बैंक और यूपीआई अकाउंट है कर सकता है। वैसे यूजर्स यूपीआईसर्किल बना सकता है। इसमें जो लोग ऐड किए जाएंगे, वो यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
प्राइमरी यूजर का होगा कंट्रोल
वहीं प्राइमरी यूजर के पास सभी सेकेंडरी यूजर्स का फुल कंट्रोल होगा। उसकी परमिशन के बिना कोई सेकेंडरी यूजर पेमेंट नहीं कर पाएगा। यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर के तौर पर आप सभी सेकेंडरी यूजर्स के लिए अलग-अलग पेमेंट लिमिट सेट कर सकते हैं। वहीं सरकार ने इसे सभी यूपीआई ऐप के लिए बनाया है। अगर आपके ऐप में यह नहीं आ रहा है, तो जल्द ही अपडेट हो जाएगा।