December 21, 2024

BIG BREAKING: बाढ़ में पकड़ाया विदेशी शराब का बड़ा खेप, देखिए एएसपी लिपि सिंह ने क्या कहा

बाढ़ (अखिलेश्वर सिंहा)। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक एवं हथिदह थाना में लगभग 11 हजार रॉयल स्टेग का अंग्रेजी दारू पुलिस के हाथ लगी। बाढ़ के एएसपी लिपी सिंह के आदेशानुसार गुप्त सूचना के आलोक में पंडारक थाना एवं हाथीदह थाना ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान  चलाकर हर छोटे- बङे वाहनोंं की तलाशी ली गई। विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पंडारक थाना क्षेत्र के कोंन्दी ग्राम के पास एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर खदेङकर पकड़ा गया तथा उसकी तलाशी ली गई तो पिकअप भान संख्या BRO-1GD-8901 में भारी मात्रा में रॉयल स्टेग का विदेशी शराब की कुल 4156 बोतलें बरामद किया गया। इसी प्रकार वाहन चेकिंग के अंतर्गत हाथीदह अंतर्गत हनुमान चौक पर संदेह के आधार पर एक पिकअप भान को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप भान संख्या BR9H-3441 से भारी मात्रा में रॉयल स्टेग विदेशी शराब की कुल 4716 बोतल बरामद किया गया। इस अभियान में चलाये गये कुल दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम एवं पता सुधीर कुमार पेसर गिरधर सिंह, ग्राम खम्मार, थाना मुफस्सिल, जिला बेगूसराय, विभाकर राय पेसर फोकन राय, ग्राम पिपरा, देवास बरौनी थाना, जिला- बेगूसराय, दोनों पिकअप भान बेगूसराय लेकर जा रहे थे।

पंडारक थाना जो पकड़ा गया सूची इस प्रकार है

(1) 750 एम. एल. का 300 पीस। (2) 180 एम. एल का 5860 पीस और दूसरी ओर हाथीदह थाना में  पकड़ाए 750एमएल 396पीस, 180 एमएल का 4330 पीस। यह आंकड़ा बाढ़ अनुमंडल के एएसपी लिपि सिंह ने बताया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed