February 8, 2025

बाढ़ : पटना पुलिस ने विदेशी शराब से लोडेड ट्रक को पकड़ा, पुलिस वैन में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

बाढ़। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर बाहर के राज्यों से शराब की बड़ी खेप मंगा रहे रहे हैं। इस बात पर मुहर लगाती है बाढ़ में पकड़े गए विदेशी शराब की बड़ी खेप। पटना के बाढ़ स्टेशन रोड के पास पुलिस ने विदेशी शराब से लोडेड एक ट्रक को पकड़ा है। लेकिन ट्रक चालक और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। तस्करों ने भागने के क्रम में पुलिस की वाहन को टक्कर भी मारी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब की खेप स्टेशन रोड से गुजरने वाला है। इसके बाद बाढ़ स्टेशन रोड पर सघन जांच अभियान शुरू किया गया। एक ट्रक गुरुवार की मध्य रात्रि स्टेशन रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास तेज रफ्तार में आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी। उसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। इस दौरान ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक और तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 491 कार्टन शराब बरामद की गई है। बाजार में इसकी अनुमानित लागत 43 लाख रुपए है। इधर बाढ़ के थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों की तलाश में छापेमारी अभियान चल रही है।


बहरहाल, पुलिस इतनी भारी संख्या में विदेशी शराब की बरादगी के बाद अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी खेप किसके द्वारा बाढ़ मंगाया गया। स्टेशन बाजार होते हुए एक सड़क कोंदी के रास्ते भदौर होते हुए शेखपुरा जाती है। जबकि एक रास्ता स्टेशन से बेढ़ना, लदमा, सकसोहरा होते हुए नालंदा भी जाती है। पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच करने में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, बाढ़ अनुमंडल में शराब की इतनी बड़ी खेप इससे पहले कभी बरामद नहीं हुई थी। दो साल पूर्व सिकंदरा गांव से लगभग 432 कार्टून शराब बरामद हुई थी। पिछले साल अथमलगोला थाने की पुलिस ने भी ट्रक से शराब बरामद किया था। पंडारक पुलिस द्वारा भी पूर्व में कंटेनर से ले जायी जा रही शराब की खेप बरामद की थी।

You may have missed