बाढ़ नगर परिषद की बैठक में हंगामा, सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि का रास्ता साफ
बाढ़। नगर परिषद में विगत 8 अक्टूबर से सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल पर स्वत संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ ने 16 अक्टूबर को मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, पार्षदों एवं सफाई कर्मियों की बैठक बुलाई। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के प्राधिकार को कड़ी फटकार लगायी और सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि का आश्वासन देते हुए सफाई कर्मियों की हड़ताल को समाप्त कराया। उन्होंने नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिया कि 17 अक्टूबर को आहूत आपात बैठक में नगर परिषद आवश्यक निर्णय लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करें।
उसके बाद 17 अक्टूबर की आपात बैठक में श्रमिक बढ़ाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नगर परिषद के राजीव कुमार चुन्ना सहित 8 पार्षदों ने मुख्य पार्षद को लिखित अनुरोध पत्र सौंपा और जलजमाव, दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने एवं सुरक्षा आदि पर विचार करने की मांग की। जिस पर मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने कहा कि हम इसे सम्मिलित नहीं करेंगे, फिर क्या था सदन में मौजूद अधिकांश पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए आखिरकार मुख्य पार्षद ने उक्त आवेदन को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावे दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए सफाई एवं सुरक्षा पर भी बैठक में निर्णय लिए गए।
बताते चलें कि वर्तमान सत्र 2017-22 में कुल 27 माह के दौरान मात्र 12 बैठकें मुख्य पार्षद के द्वारा बुलाई गई। जिससे बाढ़ नगर परिषद में विकास का कार्य लगभग ठप सा पड़ा हुआ है।