बाढ़ में भी ‘चमकी’ ने दिया दस्तक, लोगों में दहशत
बाढ़। कई जिलों में दस्तक देने के बाद अब बाढ़ में भी चमकी बुखार के लक्षण वाले बच्चे मिले हैं। या यूं कहें कि चमकी ने अब बाढ़ में भी दस्तक दे दी है। चमकी बुखार से संबंधित तीन मामले अनुमंडलीय अस्पताल में आए हैं। ढाई साल का सत्यम का प्राथमिक इलाज़ कर पटना रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर बिनय कुमार ने बताया कि बच्चे में चमकी के लक्षण दिख रहा है।अनुमंडल अस्पताल में A. E. S वार्ड बना तो दिया गया है पर महज़ दो टूटी हुई बेड के सिवाय कुछ भी नही है। कई परिवार अपने बच्चे को निजी क्लीनिक में दिखा रहे हैं, जिसको पटना रेफर किया गया है। पिछले दो दिनों में चमकी के तीन मामले प्रकाश में आये है।