बाढ़ में नियम-कानून ध्वस्त : बस चालकों की मनमानी, खतरे में जिंदगानी
बाढ़। पटना के बाढ़ में यातायात विभाग का कोई नियम-कानून नहीं चलता है। यहां सिर्फ नियम चलता है तो बस और वाहन चलाने वाले बस मालिकों का। बाढ़ स्टेशन रोड से गुलाबबाग, शहरी रोड होते हुए सरमेरा तक जाने वाले निजी बस चालकों की मनमानी हर दिन देखने को मिलती है। मनमाने तरीके से भाड़ा वसूले जाने के बाद यात्रियों को बकरी-भेड़ की तरह बस के छत से लेकर नीचे तक भर दिया जाता है और मनमाने तरीके से असुरक्षित यात्रा करवाया जाता है। वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की भी मजबूरी है। क्योंकि इस रूट में कम वाहन चलने के कारण लोग किसी भी हालत में घर पहुंचने को लेकर मारामारी करते हैं, जिसका फायदा बस चालक उठाते हैं। वहीं दूसरी तरफ वाहन चालक बेलगाम गति से यात्रियों से भरी बस लेकर हर दिन सड़क पर दौड़ लगाते हैं, जिसके कारण अक्सर सड़क हादसा होने की संभावना बनी रहती है।