बाढ़ : सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत, दो घायल; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

बाढ़। पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास स्थित एनएच 30 पर बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसा में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बिहारशरीफ की ओर से ट्रक आ रही थी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार काफी दूर जा फेंकाया और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक आबू महमदपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को काफी समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। पुलिस ने उक्त ट्रक को बरामद कर लिया है।

You may have missed