अभाविप के 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर का विमोचन
बाढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई बाढ़ द्वारा 27 से 30 दिसंबर को होने वाले 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन आज एएनएस कॉलेज के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर अभाविप के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रमुख उमेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में संपूर्ण देश की संस्कृति, संस्कार, भाषा, वेशभूषा, खानपान, देश के प्रति सम्मान की भावना समेत कई तरह की जानकारियां प्राप्त होती है। अधिवेशन में पूरे देश भर से महिला सुरक्षा, वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों, रोजगार, शिक्षा में गुणवत्ता और सुधार पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। पोस्टर विमोचन के मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुरली मनोहर मंजुल, कॉलेज अध्यक्ष गोविन्द कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष ऋषि कुमार घनश्याम कुमार, एससी एसटी प्रमुख सनी कुमार, जिला का प्रमुख विकी कुमार, कॉलेज मंत्री शुभम सिंह, अभिनव कुमार टंडन मनभावन कुमार, अकाश भारद्वाज, टारजन कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, रवि रंजन कुमार, मुकुल कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2 thoughts on “अभाविप के 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर का विमोचन”
Comments are closed.