December 21, 2024

बाढ़ में ‘पानी’ भी चढ़ा घोटाले की भेंट

पटना/बाढ़। बाढ़ नगर परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद संजय सिंह उर्फ गाय माता ने बताया कि पीएचईडी विभाग ने कार्य को ले कुल 88 लाख रुपये खर्च आने की बात कही गई। जिसपर नगर परिषद की ओर से विभाग को डोर-टू-डोर हर घर नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराने को ले 44 लाख रुपये दिये गये। ज्ञात हो कि पूरे बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में 27 वार्ड हैं। इस बाबत संजय सिंह ने आरोप लगाते हुये बताया कि आखिर किस नियम, किस स्थान पर उक्त मद की राशि खर्च की गयी है। इस संदर्भ में विभाग जानकारी देने से कतरा रही है। उन्होंने बताया कि जबकि सच्चाई यह है कि धरातल पर कहीं कार्य नजर नहीं आ रहे हैं, सभी कार्य कागजी हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में दो से ढ़ाई सौ घर हैं, जिसमें प्रत्येक वार्ड के मात्र तीस से चालीस घरों में ही नल का कनेक्शन दिखाई पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि उक्त राशि की जमकर बंदरबांट की गयी है। इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार से गहनतापूर्वक जांच कराने की मांग की है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed