बाढ़: खेसारी लाल यादव पर जानलेवा हमले के विरोध में सड़क पर उतरे प्रशंसक, की आगजनी
बाढ। 4 दिन पूर्व वैशाली में भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव पर एक कार्यक्रम के दौरान किए गए जानलेवा हमले के विरोध में सोशल मीडिया पर बिहार बंद के आह्वान को लेकर बाढ़ के गुलाबबाग में उनके प्रशंसकों ने सड़क पर उतर आगजनी कर एनएच 31 जाम कर हंगामा किया। जाम से घंटों अफरा तफरी मची रही। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। प्रशंसकों का मुख्यमंत्री से मांग है कि खेसारी लाल यादव को पुलिस प्रोटेक्शन दिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में उनके साथ ना हो। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।