February 6, 2025

चोरी के सामान के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार

बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में विगत 2 दिन पूर्व आरती देवी के घर में हुई चोरी के सामान के साथ पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को  गिरफ्तार कर लिया है। बाढ़ थाने के दरोगा रोशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात को गहन तलाशी अभियान चलाकर करीब 1 लाख रुपए का चोरी के  गहने बरामद किया है। इस दौरान तीन नाबालिग बच्चों को चोरी करने के शक में पकड़ा गया है।

पुलिस का कहना है कि बच्चों की निशानदेही पर ही सामान बरामद किया गया है। इस संबंध में महिला ने थाने में सूचना दर्ज कराई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नाबालिग उसके गांव के ही हैं।

You may have missed