February 23, 2025

बाढ़ में चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद

बाढ़। गत 3 माह पूर्व बाढ़ अनुमंडल के जलगोविंद ठाकुरबाड़ी से चोरी गई अष्टधातु की 6 मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और बरामद मूर्तियों को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जलगोविंद ठाकुरबारी में उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि राजद नेता मिथिलेश यादव उर्फ मितै भैया ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से कई बार मिलकर मूर्ति बरामदगी को लेकर चर्चा किया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिला। आज सुबह शौचालय के लिए स्थानीय लोग निकले तो देखा की ईंट भट्ठा के बगल में सभी मूर्ति रखा हुआ है। जब मामले की जानकारी ठाकुरबारी के पंडित सुजीत पांडे को हुई तब मूर्ति को उठाकर मंदिर में लाया। वहीं अष्टधातु की मूर्तियों की बरामदगी की खबर पाकर बाढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

You may have missed