झारखंड : बार काउंसिल की रोक के बावजूद कई वकील आ रहे कोर्ट, होगी कार्रवाई
रांची । झारखंड राज्य बार काउंसिल की रोक के बावजूद कई वकीलों ने अदालती कार्य किया है। विभिन्न जिलों से इसकी शिकायत बार काउंसिल को मिली है। अब बार काउंसिल ने सभी जिलों के बार संघों से वैसे वकीलों की सूची मांगी है, जिन्होंने रोक के बावजूद अदालती कार्य किया है।
ऐसे वकीलों की सूची मिलने के बाद बार काउंसिल नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। बार काउंसिल ने फिर पत्र जारी कर वकीलों से बार काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करने को कहा है। बार काउंसिल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की किसी भी अदालत में वकीलों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अदालती कार्य में भी वे शामिल नहीं हो सकते हैं। वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह से यह रोक लगायी गयी है। जबकि कुछ जिलों से शिकायत मिली है कि बेल बांड भरने और जमानत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ वकील अदालत गए थे।
झारखंड राज्य बार काउंसिल की बैठक 25 अप्रैल को होगी। इसमें वकीलों के अदालती कार्य पर रोक जारी रखने या इसे समाप्त करने पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के बाद काउंसिल की ओर से आदेश जारी कर अगले निर्णय की जानकारी दी जाएगी।