दानापुर में भारी बारिश से बरगद का पेड़ गिरा, कई पल टूटे, बिजली आपूर्ति बाधित
पटना। दानापुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड में शुक्रवार की रात रिमझिम बारिश के बीच विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से आसपास के चार बिजली के पोल भी टूट गये। बारिश के समय अचानक पेड़ और पोल गिरने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। पेड़ गिरने के दौरान उसकी टहनी बिजली तार में फंस गयी। इस वजह से एक-एक करके चार पोल टूट कर गिर गए। इसके अलावे अन्य कई पॉल भी क्षतिग्रस्त हुए है। वही पास लगे ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण उस इलाके का बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गया। बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हुए। वहीं सुबह बिजली नहीं रहने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। स्कूली बच्चों और लोगो को बिना स्नान किए स्कूल और काम पर जाने को विवश हो गए। वही गुरुद्वारा हांडी साहेब आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। शुक्रवार की रात अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली के कई पॉल टूट गए। जिससे बिजली पूरी तरह बाधित हो गया। कल से ही हमलोग बिजली विभाग और नगर परिषद को कॉल कर रहे है। लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे है। सुबह 9 बजे तक कोई पदाधिकारी नहीं आया है। बिजली बाधित होने से पानी का संकट हो गया है। कई स्कूली बच्चे पानी नहीं रहने के कारण स्कूल नहीं जा पाए है। यदि समय पर यदि करवाई नहीं की जाएगी तो हमलोग मजबूरन सड़क जाम करेंगे। गुरुद्वारा हांडी साहेब के सेवक सुरजीत सिंह ने कहा कि हर रोज यहां लगभग 500 श्रद्धालु दर्शन करने आते है। इस पेड़ के गिरने से कई बिजली के पॉल टूट गए है। यहां बाहर से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागम पूरी तरह से बाधित हो गया है। वही बाबत बिजली विभाग और नगर निगम को सुचना देने के बाद की कोई खोज खबर लेने अभी तक नहीं आया है। सुनील कुमार ने बताया कि कल रात से ही पेड़ गिरने से बिजली के पॉल टूटकर गिरा हुआ है।