भागलपुर : 12 अगस्त से लापता 2 भाइयों में एक का गंगा घाट किनारे शव, घर वाले का रो रो कर बुरा हाल, एक की तलाश जारी
भागलपुर। बिहार के भागलपुर में घोघा थाना क्षेत्र के में लापता हुए 2 भाइयों में एक का शव नदी से बरामद हुआ है, वही एक का अभी भी पता नहीं चल पया है। बताया जा रहा है की दोनों चचेरे भाई हैं और 12 अगस्त से ही लापता थे। वही बता दे की इसको लेकर इनके परिजनों ने घोघा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। वही आशंका जतायी जा रही है कि युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है। वही घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय शाहपुर के 2 चचेरे भाई गोविंद कुमार और नीरज कुमार 12 अगस्त से ही घर से लापता हो गए था। जिसको लेकर परिजनों ने घोघा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। वही लापता नीरज कुमार का शव कहलगांव के पकड़तल्ला के गंगा घाट किनारे से बरामद किया गया है।
वही परिजनों का कहना था कि नीरज की विवाहिता प्रेमिका के द्वारा उसे फोन कर बुलाया गया था और तब से वह और उसका चचेरा भाई गायब था। वही नीरज के शव मिलने के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस अब नीरज के चचेरे भाई गोविंद की तलाश में लगी हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकी प्रेमिका काजल भी घर से लापता है। वही लोग सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नीरज की हत्या क्यों हुई और उसका भाई अब कहां है।