November 8, 2024

बिहार : त्योहारों के सीजन में अगले 12 दिनों में सात दिन होगी बैंकों की छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय बैंकों में छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती है। जिस प्रदेश में जो भी त्योहार होता है, उसके मुताबिक बैंक बंद रहते हैं। बिहार की बात करें तो अभी दशहरा अभी कुछ दिन पहले गुजरा है और अब दिवाली-छठ आने वाला है। 18 तारीख से देखें तो बिहार में अगले 12 दिन में लगभग एक सप्ताह तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा। बता दे की बिहार में ढेरों तीज-त्यौहार मनाए जाते हैं, जिनमें दिवाली और छठ को सबसे बड़ा पर्व माना गया है। इस बार छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह त्यौहार 4 दिन तक मनाया जाता है। सूर्यदेव को समर्पित इस पर्व को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। बैंकों में छुट्टी के लिहाज से देखें तो इस बार 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। 23 अक्टूबर को रविवार और 24 अक्टूबर को काली पूजा और दिवाली पर बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर को छठ महापर्व
दिवाली की छुट्टी समाप्त होते ही छठ की छुट्टी शुरू हो जाएगी। इस बार छठ में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा की जाएगी। जबकि सोमवार की सुबह उदिप्त सूर्य की पूजा की जाएगी। यानी इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगर अक्टूबर महा से देखें तो पूरे माह में बिहार में बैंक लगभग कुल 20 दिनों तक बंद रहेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed