समस्तीपुर में हथियारों से लैस अपराधियों ने स्टेट बैंक से लूटे आठ लाख, सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश
समस्तीपुर । जिले में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर आठ लाख रुपये लूट लिए व फरार हो गए। बैंक से जाने के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। इस वारदात से बैंक कर्मियों में भी दहशत का माहौल है।
हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े ताजपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 8 लाख रुपये लूट लिए। बताया जाता है कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही छह की संख्या में हथियार से लैस होकर अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए और पिस्टल निकालकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहक को गन पॉइंट पर लेकर आठ लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों बैंक में लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। सदर डीएसपी प्रतिश कुमार भी दल बल के साथ बैंक पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि लूट की वारदात के वक्त बैंक में सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे।