February 8, 2025

भोजपुर में अपराधियों ने लूटा बैंक, फायरिंग में बदमाश घायल

आरा । भोजपुर के पिरौटा में दिनदहाड़े चार अपराधी बैंक लूटने आए लेकिन वे 50 हजार ही लूट पाए। क्योंकि अपराधियों की फायरिंग में एक गोली एक बदमाश को ही लग गई। वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है।

एसपी राकेश कुमार दुबे ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान होते ही पूरे गैंग के बारे में पता चल जाएगा। इसके बाद बैंक डकैती में शामिल सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

You may have missed