January 15, 2025

1 अगस्त से इस बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा महंगा, ग्राहकों की जब होगी ढीली, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है। वह यह कि 1 अगस्त 2024 से एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर चार्ज बढ़ जाएगा। बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड से लेनदेन चार्ज बढ़ाने से पहले ही ग्राहकों को ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दे दी जा रही है। बैंक की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर 1 अगस्त 2024 से 1 फीसदी तक चार्ज लगेगा। अगर आप अपने मकान के किराए का भुगतान करने के लिए CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसी दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके इस लेनदेन पर चार्ज लगेगा। इस प्रकार के प्रति लेनदेन की रकम पर 1% चार्ज लिया जाएगा, जो 3000 रुपये तक सीमित होगा। आप अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 15,000 रुपये से कम रकम का भुगतान करते हैं, तो आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, अगर आप अपनी गाड़ी में 15,000 रुपये से अधिक का तेल भरवाते हैं, तो आपको प्रति लेनदेन पर 1% चार्ज लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा। अगर आप उपयोगिता की वस्तुओं की खरीद करने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 50,000 से कम रकम खर्च करते हैं, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। अगर आप उपयोगिता की वस्तु की खरीद पर 50,000 से अधिक रकम खर्च करते हैं, तो पूरी रकम पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा। बीमा लेनदेन को उपयोगिता की श्रेणी नहीं माना जाएगा। इसलिए इस पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा। अगर आप स्कूल-कॉलेज की वेबसाइट या उनकी पीओएस मशीनों के जरिए फीस का भुगतान करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। इंटरनेशनल एजुकेशन के लिए दी जाने वाली फीस इस चार्ज से बाहर है। CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप से फीस के भुगतान पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा। अगर आप अपने रिवॉर्ड को स्टेटमेंट क्रेडिट (कैशबैक) के लिए रिडीम करते हैं, तो आपसे 50 रुपये रिडेम्पशन चार्ज लिया जाएगा। अगर आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई ऑप्शन का बेनिफिट उठाते हैं, तो आपसे 299 तक ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट पर चार्ज:
100 रुपये पर कोई चार्ज नहीं
101-500 रुपये के बकाए पर 100 रुपये
501-1000 रुपये के बकाए पर 500 रुपये
1001-5000 रुपये के बकाए 600 रुपये
5001-10000 रुपये के बकाए पर 750 रुपये
10001-25000 रुपये के बकाए पर 900 रुपये
25001-50000 रुपये के बकाए 1,100 रुपये
50000 रुपये तक के बकाए पर 1,300 रुपये

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed