पटना पुलिस को सफलता : बंधन बैंक लूट कांड का 48 घंटे में उद्भेदन, 5 अपराधी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार
बाढ़ (कमोद कुमार)। पटना पुलिस ने अथमलगोला में हुए बंधन बैंक लूट कांड का 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया है और इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तार सभी अपराधी पटना जिला के बख्तियारपुर के निवासी हैं। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं तीन गोली, 52000 रुपया, बंधन बैंक से संबंधित कागजात और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। उक्त मामले का खुलासा बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
ऐसे हुआ लूटकांड का खुलासा
एएसपी ने बताया कि बीते 31 मई को बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में दो मोटरसाइकिल सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव को हथियार के बल पर लगभग एक लाख रुपया दिनदहाड़े लूट लिया था। घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया, जिसे कांड के त्वरित उद्भेदन, अभियुक्ति की गिरफ्तारी और लूटे गए पैसों को बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। एसआईटी टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्तचर के बल पर अभियुक्तों की पहचान की और इनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यह सभी अपराधी बख्तियारपुर स्टेशन के पास एकत्रित होकर किसी बड़े डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के उपरांत एसआईटी की टीम हरकत में आई और तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पांचों अभियुक्तों को दो लोडेड देशी कट्टा के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जब गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बंधन बैंक डकैती मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और इनकी निशानदेही पर बैंक से लूटे गए लगभग एक लाख रुपया में से 52000 रुपया, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, बैंक के सभी कागजात को बरामद किया गया।
लूटे गए राशि का 50% बरामद
एएसपी ने बताया कि बंधन बैंक लूट कांड का 48 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन, सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लूटे गए राशि का लगभग 50% बरामद कर ली गई है। उन्होंने एसआईटी में शामिल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। एसआईटी के टीम में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा, अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक गंगासागर सिंह, देव कुमार, सिपाही शंभू राय, लाल कृष्णदेव एवं अविनाश तिवारी शामिल थे।
ये हुए गिरफ्तार
इधर, गिरफ्तार अपराधियों में मल्लू कुमार उर्फ प्रेमराज, पिता जनार्दन राम, तेजाबीघा, विकास कुमार, पिता लक्ष्मण राम, रानीसराय, शिवा कुमार, पिता सोने लाल साहू, बड़की मोहम्मदपुर, कुणाल कुमार, पिता जोगेंद्र राय, नया टोला, राघोपुर, रोशन कुमार उर्फ ढक्कन, पिता देवेंद्र राय, नया टोला, राघोपुर शामिल हैं। यह सभी बख्तियारपुर का रहने वाला है।