January 1, 2025

बीपीएससी ने रिजल्ट से असंतुष्ट 584 अभ्यर्थियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया, नोटिस जारी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों के लिए शिकायत पोर्टल बनाया गया था। यहां पर तमाम अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी शिकायतें की थी। इसके लिए आयोग ने कई तरह का दिशा निर्देश दिया था। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने इस दिशा निर्देश का पालन नहीं किया। उन्हें 2 से 3 वर्षों के लिए आयोग द्वारा बैन कर दिया गया था। अब आयोग ने नोटिस जारी कर कल 584 अभ्यर्थियों से लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। आयोग ने आज नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत प्रकाशित परीक्षाफल से संबंधित अच्छा ऑनलाइन पोर्टल पर बिना शपथ पत्र के शिकायत आपत्ति करने वाले प्रतिबंधित अभ्यर्थियों की सूची 25 दिसंबर 2023 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। अब तमाम अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण और माफी नामा को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है कि (i) एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित 171 अभ्यर्थियों एवं (ii) तीन वर्षों के लिए प्रतिबंधित 413 अभ्यर्थियों कुल 584 अभ्यर्थियों को इस चेतावनी के साथ प्रतिबंध से मुक्त किया जाता है। इसके साथ ही आयोग ने आगे चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर भविष्य में इन तमाम अभ्यर्थियों द्वारा फिर से कोई गलती की जाती है तो एक बार इन्हें फिर से परीक्षाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed