बैलेट पेपर से चुनाव करा कर बूथ लूटना चाहता था राजद : सुशील मोदी
पटना। कोरोना के बहाने राजद चाहता था कि चुनाव टल जाए। मतदान हो भी तो बैलेट पेपर के जरिये ताकि लाठी में तेल पिलाने वाली पार्टी को बूथ लूट का मौका मिले। उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर अनिश्चितता की स्थिति समाप्त कर दी है। आयोग की गाइडलाइन से स्पष्ट है कि कोरोना काल में मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आयोग ने राजद की मांग ठुकरा कर निष्पक्ष, स्वतंत्र और सुरक्षित चुनाव के प्रति जनता का भरोसा बढ़ाया।
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि बिहार की पहली एनडीए सरकार ने स्कूलों मे छात्र-शिक्षक अनुपात को ठीक करने के लिए निश्चित वेतन पर शिक्षकों की नियुक्तियां की और दो चरणों में 3 लाख से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को टीचर बनने का अवसर दिया था। 15 साल में इन शिक्षकों की सेवाशर्तों में काफी सुधार हुआ। वेतन 5 हजार से बढ़कर 25 हजार तक हो गया। जनता ने फिर सेवा का मौका दिया, तो शिक्षकों की बाकी अपेक्षाएं भी एनडीए सरकार ही पूरी करेगी। लालू-राबड़ी राज में सरकारी स्कूलों में वर्षों से टीचर भर्ती नहीं हुई थी और जो नियुक्त थे, उन्हें मुश्किल से वेतन मिलता था।