PATNA : बकरीद के चांद का हुआ दीदार, 10 जुलाई को मनेगी बकरीद
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना समेत राज्य भर में गुरूवार को ईद उल अजहा के चांद के दीदार हो गए। जिल्हिज्जा का चांद नजर आने के बाद अब बकरीद का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। ईद उल जुहा या बकरीद, ईद उल फितर के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है। 1 जुलाई को ईद उल अजहा की पहली तारीख होगी।
हजरत मौलाना मोहम्मद अंजार आलम कासमी साहब काजी-ए-शरीयत मरकजी दारुल कजा इमारत शरिया फुलवारी शरीफ एवं प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने ऐलान किया है कि दिनांक 29 जीकादा 1443 हिजरी मुताबिक 30 जून को मरकजी दफ्तर इमारत शरिया और खानकाह में चांद देखने का प्रबंध किया गया था। हालांकि फुलवारी शरीफ एवं उसके आसपास बादल छाए रहने के कारण चांद नहीं देखा गया, परंतु सुपौल, अररिया, कटिहार, मालदा, चेन्नई, आसाम एवं दूसरे स्थानों से चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। लिहाजा 10 जुलाई को ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इमारत शरिया और खानकाह ए मुजिबिया ने तमाम लोगों को कुर्बानी का पर्व बकरीद की मुबारकबाद भी पेश की है।