February 23, 2025

मानवता को कलंकित करते बाप ने बेटी की ले ली जान

बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौता बीघा गांव में शुक्रवार की देर रात हत्यारे बाप बिजेंद्र पासवान मानवता को कलंकित करते अपनी 17 वर्शीय सगी बेटी पूजा कुमारी उर्फ खुशबू की तकिये से मुंह दबाकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या का कारण बाप के होनेवाली तीसरी शादी का बेटी द्वारा विरोध करना बताया गया। हत्या को ले मृतिका की बड़ी बहन सारिका तथा बहनोई राजीव रंजन  कुमार स्थानीय थाने में अपने ससुर  मृतका के बाप बिजेंद्र पासवान पर हत्या करने अथवा करवाने का आरोप मढ़ते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसके आलोक में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ में भेज दिया।
वहीं जानकार सूत्र बताते हैं कि तीसरी शादी में बेटी हीं वाधा बन रही थी। पूजा की बहन सारिका ने बताया कि पूजा मेरी सगी बहन थी। मां की मृत्यु के बाद मेरे पिता ने दूसरी शादी रचा ली थी। लेकिन मेरे पिता दूसरी शादी से भी संतुष्ट नही थ। वे तीसरी शादी करने को आमदा थे। उसने बताया कि मैं दशहरे में मैके आयी थी तथा अपने पिता से पूजा की शादी कराने के बाद शादी करने की विनती की थी लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। मेरी बहन पूजा भी इसका विरोध कर रही थी। इसी से गुस्साये मेरे बाप ने पूजा की हत्या कर दी इधर हत्यारे बाप ने बड़ी चालाकी से हत्या का आरोप अपनी दूसरी पत्नी पर मढ़ते हुये कहानी रचते कहा कि पूजा की सौतेली मां होने कारण पूजा से खार खाये रहती थी। जिसके चलते उसने पूजा की हत्या करवा दी। हत्या को लेकर अब सवाल उठता है कि उसकी सौतेली मां विगत दो-तीन माह से अपने मैके में थी तो उसने उसकी हत्या कैसे करवायी।

You may have missed