दीपावली और छ्ठ के को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
पटना सिटी। अनुमण्डल कार्यालय में दिवाली और छ्ठ के को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें एसडीओ राजेश रौशन एएसपी बलिराम चौधरी, फायर ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, नगर निगम सिटी अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला आदि मीटिंग में मौजूद थे। दीपावली में आतिशबाजी रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। दीपावली की सायं से रात भर विशेष पुलिस प्रेट्रोलिग की व्यवस्था होगी। मूर्ति बैठाने वाले समिति के अध्यक्ष अपने स्थानीय थाना से आवेदन देकर लाइसेस प्राप्त कर लेगें। लाइसेंस के समयानुसार मूर्ति विसर्जन करेंगे।भद्र घाट एव गायघाट विसर्जन स्थल गंगा के किनारे गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम अपने महत्वपूर्ण साज-सामान के साथ घाट पर तैनात रहेगें। छठ पूजा रानीद्याट से लेकर पटना सिटी नुरूदीनगंज घाट तक नाव से गश्त किया जायेगा। प्रत्येक घाट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सभी घाट पर डाक्टर के साथ एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गई है। रानी घाट, घघा घाट, कदम घाट, गायघाट, पर एनडीआरएफ की तैनाती होगी और अपने बोटों से निरीक्षण करेंगे। बैठक में गणेश कुमार, रमेश रजक, चुन्नु चन्द्रवंशी, प्रियवर्त, सामंत, हेदायत अहमद, शरीफ अहमद रंगरेज, राजेश बल्लभ, श्ंकर चौधरी, प्रभात बहादुर माथुर, मुन्ना सरकार, अजय साह आदि मौजूद थे।