September 21, 2024

लोजपा सांसद प्रिंसराज को बड़ी राहत, दिल्ली कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में दी जमानत

पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद प्रिंसराज को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस से कहा है कि वह जांच में पुलिस की मदद करेंगे।

बता दें लोजपा सांसद पर युवती ने नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। नई दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में लड़की ने एफआइआर कराई थी। युवती की एफआइआर के कुछ दिनों पहले ही प्रिंस ने उसके खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर एफआईआर करा दी थी। इस मामले में लोजपा सांसद चिराग पासवान पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगा था।

बीते बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाने से इनकार कर दिया था। न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज मामले से खुद को अलग कर लिया था।

मामले में लोजपा सांसद प्रिंस राज ने आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ पहले ही ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया था। प्रिंसराज ने कहा था कि युवती उनसे एक करोड़ रुपये मांग रही थी, उन्होंने उसे ढाई लाख रुपये दे भी दिए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed