December 22, 2024

बहुमत परीक्षण के पहले ही अजित पवार ने दिया इस्तीफा महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी

मुंबई।महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच आज सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के फैसले के मद्देनजर कल साबित किए जाने वाले बहुमत परीक्षण के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया।अजित पवार के इस्तीफा की खबरें सामने आ रही हैं।शिवसेना के मुखपत्र सामना ने भी यही दावा किया है। हालांकि, सीएम हाउस और अजित पवार के बेटे ने उनके इस्‍तीफे से इनकार किया है।।विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह दिए अपने फैसले में कहा था कि कल बुधवार शाम 5 बजे से सदन में बहुमत परीक्षण कराया जाए।इसके बाद महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान तेज हो गई।उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता छगन भुजबल और प्रफुल्‍ल पटेल से मुलाकात के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले।इसके बाद वह अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे।इसके थोड़ी ही देर बाद उनके इस्‍तीफे की चर्चा होने लगी।इस पर एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने कहा कि अजित पवार के इस्तीफे की जानकारी मुझे मीडिया से मिली है। इस बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद ही स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ कह सकूंगा।सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्‍ट कराने के फैसले के बाद एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने बैठक शुरू कर दी थीं। वहीं, बीजेपी ने भी अपने विधायकों को आज रात गरवारे क्लब पहुंचने का निर्देश दे दिया था।ज्ञातव्य हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का बहुमत परिक्षण बुधवार शाम 5 बजे कराया जाए। साथ ही कहा कि बहुमत परिक्षण गुप्त मतदान के बजाय लाइव कैमरे की निगरानी में होना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी के विधायकों से मिलने सोफिटेल होटल पहुंचे। होटल में नवाब मलिक और धनंजय मुंडे मौजूद थे। कहा जा रहा थाा कि शरद पवार बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट की रणनीति बनाने के लिए होटल पहुंचे थे।डिप्टी सीएम और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सक्रिय दिखे। हालां‍कि, बताया जा रहा है कि एनसीपी के कुछ नेताओं, सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाई श्रीनिवास से मुलाकात के बाद उन्‍होंने डिप्‍टी सीएम के पद से अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed