बगहा से डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार,शराबबंदी के बाद बढ़ी है हेरोइन तस्करी
बगहा। बिहार में शराबबंदी के बाद नशा माफियाओं द्वारा तरह-तरह के नशीले पदार्थों का तस्करी कर प्रदेश में व्यापार किया जा रहा है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी तो जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में हेरोइन तथा गांजा जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी में भी इजाफा हुआ है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्रमिक तौर पर नशीले पदार्थों की बरामदगी की घटनाएं जारी है।ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त किया है।साथ ही मौका ए वारदात पर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।गुरुवार की रात एसएसबी जवानों द्वारा वाल्मीकिनगर जंगल के पास चेकिंग लगायी गयी थी। तभी नेपाल की तरफ से एक शख्स आता दिखाई दिया। जवानों ने जब उसको पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन मिली।
बरामद हेराइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।वहीं एसएसबी ने तस्कर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पूछताछ में स्टेफन नाम के शख्स ने खुद को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बता है।फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार तस्कर नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी करने वाले सिंडिकेट से जुड़ा बताया जा रहा है।संभवत पूछताछ के बाद बड़े खुलासे हो पाएंगे।