February 4, 2025

जदयू नेता डॉ. निहोरा यादव के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पर बाढ़-पीड़ितों के बीच जगी उम्मीद

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना के संपतचक प्रखंड में जदयू नेता डॉ. निहोरा यादव द्वारा शुक्रवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के कोली, बांग्लापर, लंका-कछुआरा, अलबक्शपुर, कंडाप-गोपालपुर, तारणपुर एवं अन्य अति बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दौराकर बाढ़ की स्थिति का मुआयना किया तथा बाढ़-पीड़ितों से मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों ने भी उन्हें बाढ़ से होनेवाली क्षति एवं दिक्कतों को बताया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे सरकार से उनलोगों को हर-संभव मदद दिलाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विनोद माली, पप्पू यादव, रामविनोद सिंह, मधुसूदन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed