December 22, 2024

दानापुर में नवजात को मृत बताकर बच्चें को बेचा; दलाल समेत दो गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में बच्चा बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर और दलाल ने मिलकर नवजात बच्चे को बेच दिया। बताया जा रहा है बच्चे के जन्म के समय परिजनों को बताया गया था कि बच्चा मृत पैदा हुआ है लेकिन उस बच्चे को डॉक्टर और दलाल ने मिलकर 2.5 लाख रुपए में बेच दिया। यह पूरा मामला दानापुर में शाहपुर थाना के शांति क्लिनिक का हैं। इस संबंध में मनेर के जीवराखन टोला दरवेशपुर निवासी पीड़िता लक्ष्मी देवी के पति पप्पु कुमार ने शाहपुर थाना में शांति क्लिनिक कर्मी अनमोल राय, महिला दलाल मीना देवी और डा. अशोक कुमार के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने महिला दलाल मीना देवी और क्निनिक कर्मी अनमोल राय को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि डॉक्टर अशोक कुमार फरार हैं।
नि:शुल्क डिलीवरी के नाम दिया गया झांसा
पर दर्ज प्राथमिकी में पप्पु कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी लक्षमी देवी गर्भवती थी और पेट में दर्द होने पर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के लिए गई थी। इसी दौरान अस्पताल परिसर में एक तथाकथित आशा कार्यकर्ता मीना देवी ने अकेली देखकर उसे झांसा देकर नि:शुल्क डिलीवरी कराने के लिए एक दिन बाद दाउदपुर स्थित शांति क्लिनिक लेकर गई और वहां डा। अनमोल राय की देखरेख में डिलीवरी हुई और एक बच्चे का जन्म हुआ। मां ने शिशु को दुध भी पिलाया और फिर उससे बच्चा ले लिया गया। मेरी पत्नी लक्ष्मी ने होश में आने के बाद अपने पुत्र को मांगा तो डॉक्टर अनमोल और मीना देवी ने कहा कि शिशु की हालत ठीक नहीं है उसका इलाज कराने पड़ेगा। उसके बाद दोनों ने किसी से बात किया और फिर शिशु को इलाज कराने के बहाने लेकर चले गए। पत्नी से कहा कि जब बच्चा ठीक हो जाएगा तो सूचना देंगे। फिर मेरी पत्नी लक्ष्मी को घर भेज दिया। जब पत्नी घर पहुंची तो सारी बात बताई तो पत्नी के साथ दाउदपुर क्लिनिक पहुंचे और डॉ. अनमोल से अपना शिशु मांगा तो कहा कि तुम्हारे शिशु की मौत हो गयी है। जब शोर मचाया तो कहा कि आपके शिशु को आई केयर अस्पताल दानापुर में डॉ अशोक कुमार को दिये थे। वहां जब गये तो शिशु नहीं मिला और कहा गया कि शिशु की मौत हो गई है।
क्लिनिक कर्मी और महिला दलाल गिरफ्तार
वहीं, शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पीड़िता के पति पप्पु के बयान पर क्लिनिक कर्मी डा। अनमोल राय, महिला दलाल मीना देवी और डा। अशोक कुमार के विरूद्ध नवजात शिशु बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक कर्मी और महिला दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय गया है। फरार डॉ. अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed