बबलू बने ‘सम्पूर्ण वैश्य समाज’ के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी
पटना। निरंतर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से समाज एवं संगठन मजबूत होगा। उक्त बात सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने कही। वैश्य समाज की स्वप्न को साकार करने हेतु सम्पूर्ण वैश्य समाज ने सर्वसम्मति से ‘आप’ नेता बबलू कुमार प्रकाश को प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी का कमान सौंपा है। वहीं प्रदेश महासचिव विक्रम साह ने बबलू का पुष्पहारों से अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से संगठन उल्लेखनीय कार्य करेगा।
इस दौरान बबलू प्रकाश ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में वैश्य वर्ण का सबसे बड़ा योगदान है। देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा आधार वैश्य समाज ही है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को शक्तिशाली बनाने में हम अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। मौके पर राजकुमार गुप्ता, पप्पू केसरी, पटना नगर अध्यक्ष अशोक केसरी मौजूद थे।