फतुहा और बाढ़ में धूमधाम से जयंती मनाई गयी बाबा साहेब की जयंती
धूमधाम से जयंती मनाई गयी बाबा साहेब की जयंती
फतुहा। गुरुवार को शहर के महारानी चौक पर स्थित मंदिर परिसर में एक समारोह आयोजित कर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की धूमधाम से जयंती मनाई गयी। समारोह की अध्यक्षता जदयू कार्यकर्ता सुधीर पासवान ने की तथा मंच का संचालन राणा राजेन्द्र पासवान ने की। इस दौरान लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए गये आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पूर्व जिला पार्षद सुधीर यादव व बसंत पासवान ने शहर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की। मौके पर सुमित पासवान, उमेश पासवान, धुरी दास, चन्द्रभूषण चौधरी, दीना प्रसाद, अनिल राज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा नोहटा स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी कपिलदेव प्रसाद व जेठूली स्थित माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी आलोक कृष्ण के नेतृत्व में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी।
भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
बाढ़। बाढ़ में कई जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिला राजद मुख्यालय में जिलाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा उनके विचारों और सिद्धांतों के प्रति आस्था व्यक्त की गयी। इस अवसर पर राजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, महेश यादव, आलोक कुमार सिंह, सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर छात्रावास, ढेलवा गोसाई तथा मलाही में भी भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम- धाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सेना अधिकारी नीरज सिंह, युवा राजद के बाढ़ जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक आर्य, मुकेश पासवान आदि मौजूद थे। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ शोभायात्रा भी धूमधाम से निकाली गई।