BIHAR : एबीपीपी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
बिरौल/दरभंगा। अखिल भारतीय परिवार पार्टी (एबीपीपी) की ओर से बिरौल प्रखंड के नारायण गांव में उल्लासपूर्वक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता सहित आसपास के बौद्धिक लोग शामिल हुए। एबीपीपी दरभंगा लोकसभा प्रभारी किशोर दास भारतीय ने डॉ. अंबेडकर के विचार एवं उपलब्धि से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। श्री भारतीय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वो विद्वता के प्रतीक भी थे। भारत के प्रथम कानून मंत्री थे। उन्होंने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें विविध भारत की छवि मिलती है। पार्टी अंबेडकर के विचारधारा को जीवंत रखने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर विजय भूषण दास, मोहन कुमार दास, सत्यनारायण दास, पटनियां पंचायत के मुखिया एवं अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार प्रकट किए।