December 16, 2024

पालीगंज में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

पालीगंज। शनिवार को पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के गौसगंज गांव स्थित रॉयल कोचिंग सेंटर में मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में उतीर्ण हुए छात्रों के लिए एक सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन कोचिंग सेंटर के शिक्षक सुबोध कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत कटका पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया ज्ञानबर्द्धन शर्मा ने रिबन काटकर किया। मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश, पंकज कुमार, दहिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति विनोद कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार वेद प्रकाश ने कहा कि ज्ञान सभी के आत्मा तथा हृदय में समाहित है, केवल उसे जागरूक करने की जरूरत है। ज्ञान को जागरूक करने में शिक्षक केवल मार्ग प्रशस्त करते हैं न कि वे शिक्षा देने का कार्य करते हैं। जो जितनी परिश्रम करेंगे, उसे उतनी ही विद्यारूपी धन प्राप्त होगी। वहीं पूर्व मुखिया पति विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा वह अमृत है, जिसे जो पाता है वही दहाड़ता है। इस दौरान शिक्षक सह निदेशक रणजीत कुमार ने प्रसन्न होकर बच्चों से कहा कि आगे आप सभी जहां भी जाओ, अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत मुकाम हासिल करो। मौके पर शिक्षकों की ओर से सभी अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सेंटर के निदेशक रणजीत कुमार, शिक्षक सुबोध कुमार, उपेन्द्र कुमार व प्रेम गिरी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed