विधानसभा के नए स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी, सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष ने दी बधाई
पटना। विधानसभा के अधय्क्ष चुन लिया गया है। अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुना गया है। अवध बिहारी चौधरी को सीएम नीतीश कुमार और विजय कुमार सिन्हा ने आसन पर बैठाया। वहीं कार्यवाही शुरू होते ही बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा होने लगा। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले विधानसभा सचिव ने सदन में स्पीकर के चुनाव को लेकर पूरी प्रक्रिया को पढ़ा। इसके बाद स्पीकर के चुनाव को लेकर आए कुल 5 प्रस्तावों के बारे में डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने जानकारी दी। बाद में पहले प्रस्ताव के ऊपर सहमति लेते हुए अवध बिहारी चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया। डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा से आग्रह किया कि वह स्पीकर को आश्रम तक लेकर आएं इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को आसन तक लेकर आए दोनों ने नए स्पीकर का अभिवादन भी किया और उन्हें बधाई भी दी।