February 4, 2025

अमृतवर्षा पर खबर चलने के बाद बेदखल किए गए वृद्ध को घर में दिलाया गया आसरा

बाढ़ (अखिलेश्वर सिन्हा)। मंगलवार की शाम अमृतवर्षा न्यूज़ ‘कलयुग का श्रवण कुमार, जमीन जायदाद हथिया कर पिता को किया घर से बेघर, जान का भी डर’ शीर्षक से एक खबर चलाई थी। खबर चलने के कुछ घंटे बाद प्रशासन तो नहीं जागी परंतु मानवाधिकार प्रोटेक्शन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तुरंत पीड़ित व्यक्ति से मिला। मानवाधिकार प्रोटेक्शन सह वीआईपी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरशद रहमान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इकाई के शाहदरा रहमान, पटना जिला उपाध्यक्ष बालाजी, प्रदेश सचिव अरमान अली के नेतृत्व में तोता महतो से मिला और उनका हक दिलाने का काम किया, जो यह दिखाता है कि इस कलयुग में कोई राम जैसा भी है।

मानव अधिकार प्रोटेक्शन के अरशद रहमान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अमृतवर्षा के AVNEWS Patna के यूट्यूब चैनल पर खबर चलाया गया था कि बाढ़ में अपने बेटे से पीड़ित होकर एक वृद्ध तोता महतो घर-बार छोड़ दिए हैं। वही तोता महतो का बेटा ने उनसे जमीन जायदाद का कागज अपने कब्जे में लेकर उन्हें उनके अपने घर से बेदखल कर दिया है। तोता महतो ने खुद की हत्या की भी आशंका जाहिर की थी। इस खबर के चलने के बाद संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार प्रोटेक्शन और वीआईपी पार्टी के नेताओं ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तोता महतो को उनके घर में आसरा दिलवाया, उनके परिवार के लोगों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इनके साथ कोई दुर्व्यवहार करेंगे तो आप लोगों के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके परिवार के सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि अब इनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा। वहीं श्री रहमान ने प्रशासन के क्रियाकलाप पर अंगुली उठाते हुए कहा कि जो काम प्रशासन को करना चाहिए वह काम स्वयंसेवी संस्थाएं एवं नेता कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

You may have missed