पटना में कई ऑटो लिफ्टर गैंग सक्रिय; छिनतई के मामले बढे, पुलिस ने लोगों को किया सावधान
पटना। राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र स्टेशन के आसपास शातिर लगातार ऐक्टिव हैं। अहले सुबह या देर रात को ये यात्रियों को शिकार बनाते हैं। इस गिरोह ने हाल ही में कई वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद भी गिरोह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नतीजा यह है कि गिरोह आए दिन यात्रियों से लूटपाट या छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में रविवार को लोगों को जागरूक करने के लिए पटना पुलिस ने आधिकारिक बयान दिया। अपने बयान में पटना पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में इन दिनों ऑटो गैंग सक्रिय है। इससे निपटने के लिए पुलिस की टीम लगातार गस्ती कर रही है। लोगों को भी सावधान रहने के साथ-साथ जागरूक होने की आवश्यकता है। ऑटो में बैठते समय लोग यह ध्यान में रखें की ऑटो पर एक विस्तृत पुलिस कोड है या नहीं साथ अगर यात्री को कुछ भी संदेह हो तो तुरंत अपने मोबाइल से डायल 112 की टीम को फोन करके सूचना दें। हालांकि, फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा पिछले दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। शहर में ऑटो लिफ्टर गैंग के कई ग्रुप हैं जो लगातार सक्रिय हैं। कुछ गिरोह यात्रियों से लूटपाट या छिनतई करते रहते हैं। यह गिरोह यात्रियों को ऑटो में बिठाता है और उनकी जेब काट पैसे उड़ा लेता है। ऑटो लिफ्टर गैंग रेलवे स्टेशन, बस व ऑटो स्टैंड पर अधिकतर सक्रिय रहते हैं। यह अहले सुबह या देर रात घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऑटो में पहले से दो-तीन लुटेरे यात्री बनकर बैठे रहते हैं। बदमाश सुनसान जगह देख घटनाओं को अंजाम देते हैं। मालूम हो कि हर ऑटो में पुलिस कोड अंकित रहता है। यात्री ऑटो में बैठने से पहले पुलिस कोड अवश्य देख लें। अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो सीधे डायल 112 पर फोन करें।