February 8, 2025

बिहार : बेगूसराय में अनियंत्रित ऑटो खड़ी ट्रक से टकराई, तीन की मौत व छह घायल

बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय में अनियंत्रित ऑटो ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित एनएच 31 के पास हुई।

मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी विभा देवी, उषा देवी एवं देवेंद्र महतो के रूप में की गई है जबकि छह लोग घायल हैं। सभी का इलाज साहेबपुर कमाल पीएचसी में चल रहा है जहां कई घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बताया जाता है कि चौकी गांव से खगड़िया जिले के कात्यायनी स्थान में पूजा करने के लिए सभी लोग ऑटो पर सवार होकर गए हुए थे। जब कात्यायनी स्थान से पूजा करने के बाद सभी लोग ऑटो पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रघुनाथपुर एनएच 31 के पास ऑटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया, इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पर नौ लोग सवार थे जिसमें दो महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

वहीं, इस घटना की जानकारी साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएचसी में भर्ती कराया। जहां कई की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

You may have missed