February 22, 2025

सुपौल मैट्रिक के परीक्षार्थियों की ऑटो को पुलिस गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों वाहन नहर में गिरे, छह घायल

सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे रानीपट्टी नहर मार्ग पर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरे ऑटो की टक्कर राजेश्वरी थाना की एक तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन नहर में जा गिरे। इस घटना में पांच परीक्षार्थी और पुलिस वाहन के चालक समेत कुल छह लोग घायल बताए जा रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो वीरपुर की ओर जा रहा था, जबकि पुलिस वाहन ललितग्राम की तरफ से तेज गति में आ रही थी। चौराहे के पास अचानक हुई भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सीधे नहर में गिर गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर भीमपुर और ललितग्राम थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए बलुआ और वीरपुर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जेसीबी मंगवाकर नहर में गिरे वाहनों को निकालने की कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पहले भी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इलाके में यातायात नियंत्रण के लिए उचित व्यवस्था न होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को कड़े करने की मांग की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना का असली कारण क्या था। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक घंटे में दोनों वाहनों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल परीक्षार्थी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

You may have missed