पटना में ऑटो चालक को गोलियों से भुनकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी 9 गोली
पटना। राजधानी के पटना सिटी के मेहंदीगंज में अपराधियों ने शुक्रवार को ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ऑटो चालक को 9 गोलियां मारी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से आए अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। मेहंदीगंज थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना का कारण आपसी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू (32 वर्ष) शुक्रवार की सुबह सब्जी खरीदने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के देव पेट्रोल पंप के नजदीक गए थे। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी वहां पहुंचे और अजय कुमार को गोलियों से भून डाला। अजय कुमार के भाई संजीव ने बताया कि वह ऑटो चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अपराधियों द्वारा उनके शरीर पर 9 गोलियां मारी गई। मुंह, गर्दन, हाथ, पैर, सीना, पेट और जांघ में गोलियां लगी हैं। इस घटना में मौके पर ही अजय कुमार की मौत हो गई। सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गए हैं। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।