दानापुर में घरेलू कलह से परेशान होकर ऑटो ड्राइवर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में आत्महत्या का मामला सामने आया है। दानापुर में पारिवारिक कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने आत्महत्या कर ली है। थाने के गोला रोड झखडी महादेव रोड में किराये के मकान में रहने वाले ऑटो चालक संजय कुमार ने बीते देर रात घर में घटना को अंजाम दिया है। घटना की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक कोइलवर के परेव का मूल निवासी था। वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई ने बताया कि पांच-छह महिने पहले से उसका भाई संजय झखडी महादेव में किराये में रह रहा था और वो ऑटो चालक का काम कर रहा था। किराये के मकान में वो अपनी पत्नी और चार बच्चे के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि किस कारण उनके भाई ने आत्महत्या की है इसे लेकर अभी तक उसकी पत्नी ने कुछ नहीं बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वही दानापुर के थानाध्यक्ष ने बताया की मामले में मृतक के भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है। इन दिनों आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग परिवारिक कलह के वजह से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। वहीं सरकारी नौकरी या जेई और नीट की तौयारी कर रहे बच्चे अच्छा रिजल्ट नहीं आने पर यह खौफनाक कदम उठा रहे हैं।

You may have missed